भोपाल। मंगलवारा पुलिस ने बीएचएमएस छात्रा की शिकायत पर युवक के खिलाफ ज्यादती का केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
टीआई संदीप पवार ने बताया कि मूलत: रायसेन निवासी 21 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर कलिराम भारती के खिलाफ ज्यादती का केस दर्ज किया है। छात्रा एक निजी कॉलेज से बीएचएमएस की पढ़ाई कर रही है। अगस्त 2019 में एक समारोह के दौरान उसकी मुलाकात कलिराम से हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई तो फोन पर बातें भी होने लगीं। जनवरी 2020 में आरोपी ने कॉल कर छात्रा को मंगलवारा थाना क्षेत्र स्थित एकता लॉज बुलाया था। यहां दोनों मिले और आरोपी ने शादी का झांसा देकर छात्रा के साथ ज्यादती कर दी। अब आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया है। छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस से की और बताया कि कलिराम उज्जैन स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में काम करता है।