शिवपुरी जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद ग्रामीणों को बांट दी शराब

शिवपुरी। Madhya Pradesh News शिवपुरी जिले के खनियांधाना अनुविभाग के जुंगीपुर गांव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद स्कूल परिसर में ही ग्रामीणों को मिठाई की जगह पर एक व्यक्ति शराब बांटते दिखाई दिया। इसके बाद इस वाकये का गांव के ही एक युवक ने अपने मोबाइल से वीडियाे बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें होने लगी जबकि सरपंच और सचिव की ओर से केवल सफाई ही सामने आई।


जु्गीपुर के माध्यमिक विद्यालय में झंडावंदन का कार्यक्रम था


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जु्गीपुर के माध्यमिक विद्यालय में झंडावंदन का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम के बाद गांव के सरपंच हरीसिंह यादव ने ग्रामीणों को मिठाई के स्थान पर शराब बांटी। यह पूरा घटनाक्रम गांव के ही एक युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर शिवपुरी मीडिया को भेज दिया।